जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में जितिन के शानदार शतक जीता धूम क्रिकेट क्लब। सुबह टॉस जीतकर एनवाई सीसी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवरों में 217 रन बना के पूरी टीम सिमट गई।
एनवाई सीसी की तरफ से कप्तान राजेश ने शानदार अर्धशतक (53) जड़ा। साथ में प्रणय ने 40, राज ने 25 और नीतीश ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। धूम क्रिकेट क्लब की तरफ से आदित्य गिरी ने 4 विकेट हासिल किए।
218 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी धूम क्रिकेट क्लब ने मात्र 26.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
धूम क्रिकेट क्लब की तरफ से जितिन कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 9 छक्के के मदद से मात्रा 50 गेंदों के 114 रन बना दिए।
साथ में रुद्र कुमार ने नाबाद 48 और मिहिर चावला ने नाबाद 15 रन का योगदान देकर अपने टीम को आसानी से जीत दिला दी। एनवाई सीसी की तरफ से अंकित, वीर और राजेश ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जितिन कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन ने मैन ऑफ द मैच दिया।
कल का मैच कायनात क्रिकेट क्लब और जे०सी०ए० के बीच के सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।
- Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल डेब्यू पर बोले बीसीए अध्यक्ष-जिया हो बिहार के लाला
- IPL के अपने डेब्यू मैच में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने किया कमाल
- Moinul Haque Cup Football : गया बनाम बक्सर मुकाबला ड्रॉ
- जेएससीए अंतर जिला Women’s Senior Cricket प्रतियोगिता में रांची चैंपियन
- पटना जिला Hockey प्रतियोगिता का शानदार आगाज
- Asian Under-18 Athletics Championship में झारखंड के साकेत मिंज को रजत पदक
- CAB Challenger Trophy में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार जीता
- Nanhak Mehto Memorial U-15 Cricket में अविनाश का दोहरा शतक