पटना। कुमार श्रेय (52 रन) और शिव राज (चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत जहानाबाद ने बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन में गया को 75 रन से हराया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गया ने जीता और जहानाबाद को बैटिंग का न्योता दिया। जहानाबाद ने कुमार श्रेय के 52 रन की मदद से 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। गौतम ने 39 और दिशांत मिश्रा ने 30 रन बनाये। गया की ओर से आशुतोष अमन ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
जवाब में गया की टीम 32.2 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। गया की ओर सर्वाधिक 24 रन कौसर ने बनाये। जहानाबाद के शिव राज ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के कुमार श्रेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मगध जोन के पर्यवेक्षक गुलरेज अख्तर ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 48.5 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट दिशांत 30, रजनीश 18, गौतम 39,कुमार श्रेय 52,जितिन 17,शिव राज नाबाद 11,गया गेंदबाजी-निक्कू 1/46, गौरव 1/33, आशुतोष 5/33, रोहित 1/37, मंगल 1/10
गया : 32.2 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट रंजन 10,मंगल महरौर 11,आशुतोष अमन 22,कौसर 24,पुरुषोत्तम 13, गौरव नाबाद 18, रोहित 10, शिव राज 4/23,रजनीश 1/16, गौतम 1/31,गौतम 2/29, कुमार श्रेय 2/18