रांची, 04 नवंबर। जापान ने चीन को 2-1 से हरा कर झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में मैच की शुरुआत में चीन के लिए टिंटियन लियो ने पहले क्वार्टर के 11वें मिनट में एक गोल किया। दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। तीसरे क्वार्टर् में मैच के 34वें मिनट में जापान की ओर से काना उकराता ने एक गोल कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके 10 मिनट बाद जापान के लिए मियू सुजूकी ने एक और गोल कर अंतर 2-1 कर दिया।
आखिरी व अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रयास किये पर सफलता हाथ नहीं लगी और इस प्रकार जापान ने यह मुकाबला जीत कर फाइनल का टिकट कटा लिया।
इससे पहले पांचवें और छठे स्थान के लिए मुकाबला मलेशिया और थाईलैंड के बीच खेला गया जिसमें मलेशिया ने 1-0 के अंतर से जीत हासिल की। शनिवार को आयोजित सेमीफाइनल के पहले मैच के दौरान जस्टिस एस एन प्रसाद, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव सहित अन्य भी उपस्थित थे। मैच के दौरान भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य भी मौजूद थे।