जमुई। स्थानीय केकेएम कॉलेज के मैदान पर चल रही जमुई जिला क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के मैच में शनिवार को सुपर कैट जमुई बनाम सिमुलतला टाइगर के बीच खेला गया। एकतरफा मैच में सुपर कैट जमुई ने सिमुलतला टाइगर को 232 रनों से हराकर मैच जीत लिया।
Jamui District Cricket League: राजीव सिंह ने जमाया दोहरा शतक
सुपर कैट जमुई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 365 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुपर केट के बल्लेबाज राजीव सिंह ने 200 रन बनाकर लीग का पहला दोहरा शतक लगाया। वही नाजीस ने 73 रन और निखिल ने 63 रनों की पारी खेली।
Jamui District Cricket League सिमुलतला की टीम 133 रन पर हो गई ऑल आउट
सिमुलतला टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए संतोष ने 7 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट और अभिनव ने 7 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट लिया। 365 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी सिमुलतला टाइगर के बल्लेबाज मंटू के 32रन और बादल के 18 रनों की बदौलत महज 133 रन ही बना सकी और उसे 232 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सुपर कैट के गेंदबाज निखिल ने 5 ओवर में 20 देकर दो विकेट नाजिश ने 5 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट और मोनू ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिया।
Jamui District Cricket League राजीव सिंह बने मैन ऑफ द मैच
सुपर कैट के दोहरा शतक लगाने वाले शतकवीर राजीव सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अंपायर की भूमिका सोनू और साहिद ने निभाया। वहीं स्कोरिंग की भूमिका सुमन राज ने निभाई। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान के अलावे जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रशांत शेखर, एसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ,सुदर्शन कुमार ,कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार भालोटिया, विजय कुमार गुनगुन, सनी बालोदिया, ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब के प्रतिनिधि ओम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद थे।
इन्हें भी पढ़ें
COOCH BEHAR TROPHY : विदर्भ के रोहित का दोहरा शतक, दानिश की भी सेंचुरी
FIFA World Cup 2022 : इस टीम के कोच ने कहा-मैच से पहले अगर खिलाड़ी सेक्स करते हैं तो