सहरसा, 17 दिसंबर। 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल में 17 दिसंबर यानी मंगलवार को खेले गए मैच में जमालपुर रेल ने किशनगंज जिला को 4-1 से हराया। भागलपुर और सहरसा के बीच खेला गया दूसरा मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा।
हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर सहरसा में आज खेले गए मैच जमालपुर रेल की ओर से खेल के चौथे मिनट में जर्सी नंबर 18 अशोक कुमार ने पहला गोल किया। 28वें मिनट पर जर्सी नंबर 11 अक्षय कुमार ने दूसरा गोल किया।
32वें मिनट में जर्सी नंबर 18 अशोक कुमार ने टीम के लिए तीसरा गोल किया और 75वें मिनट जर्सी संख्या दो संजय सोरेन ने टीम के लिए चौथा गोल किया। इस तरह जमालपुर रेल ने किशनगंज को 4-1 से हरा दिया।
आज मैच में निर्णायक के रूप में रोशन गुप्ता, मोहम्मद अशफाक, सिद्धार्थ कुमार एवं असगर हुसैन थे।
आज खेले गए दूसरे मैच में मेज़बान सहरसा और भागलपुर के बीच गोल रहित बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार, कैलाश पंडित, रोशन कुमार और सिद्धार्थ कुमार थे।
सहरसा फुटबॉल संघ के सचिव अशफाक आलम ने बताया कि कल दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच सुपौल बनाम भागलपुर और दूसरा मैच सहरसा बनाम किशनगंज खेला जाएगा।