सहरसा, 19 दिसंबर। जमालपुर रेल 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर एसएम मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में क्वालिफाई किया।
सिमरी बख्तियारपुर सहरसा हाई स्कूल में आज खेले गए मैच में जमालपुर रेल ने सहरसा को 2-0 से हराया।
आज का खेल काफी रोमांचक रहा। जमालपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 18 अशोक कुमार ने खेल के 34वें मिनट में जमालपुर रेल के लिए पहला गोल किया। मध्यांतर तक जमालपुर रेल 1-0 से आगे था।
हाफ टाइम के बाद सहरसा की टीम ने काफी उम्मीद खेल का प्रदर्शन किया। जमालपुर के रक्षापंक्ति ने सहरसा के खिलाड़ियों को गोल करने से रोके रखा खेल 84वें मिनट में जमालपुर के जर्सी नंबर 9 सरोज मुर्मू ने जमालपुर रेल के लिए दूसरा गोल किया।
आज के मैच के निर्णायक रोशन कुमार गुप्ता, सिद्धेश कुमार सिद्धार्थ, कैलाश पंडित और असगर हुसैन थे।
सचिव बिहार फुटबॉल संघ सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि कल से ग्रुप बी का मैच आरंभ होगा। कल दो मैच खेलेंगे पहला मुकाबला खगड़िया जिला बनाम मधेपुरा और दूसरा मुकाबला पूर्णिया बानाम कटिहार जिला होगा।