आरा, 8 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को महाराजा कॉलेज मैदान पर लिटिल चैंप्स और एक्सट्रीम इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें लिटिल चैंप्स की टीम 54 रन से विजयी हुई।
मैच का उद्घाटन पूर्व जिला खिलाड़ी हरिद्वार प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीता लिटिल चैंप्स के कप्तान ललित ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लिटिल चैंप्स की पूरी टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाये।
लिटिल चैंप्स की ओर से अर्जुन ने 26, ललित ने 24, रोशन ने 23 और जय कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया। एक्सट्रीम इलेवन की ओर से मनीष पॉल ने तीन विकेट और ओमप्रकाश ने दो विकेट प्राप्त किया।
120 रनों के छोटे लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी एक्सट्रीम की टीम जय कुमार के गेंदबाजी के आगे पूरी तरह फेल हो गई और पूरी टीम 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक्सट्रीम इलेवन की ओर से एकमात्र बल्लेबाज आशुतोष रहे जिन्होंने 13 रन बनाए।
लिटिल चैंप्स की ओर से जयकुमार ने 5 विकेट एवं रोशन ने दो विकेट प्राप्त किया। इस तरह लिटिल चैंप्स ने 54 रनों से विजय प्राप्त किया। आज के अंपायर थे गांधी एवं ऋतिक स्कोर की भूमिका में विक्की मौजूद रहे। कल का मैच अवेंजर क्रिकेट क्लब और Bihiya क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। आज मैच के दौरान वरुण राज ,मनोज पांडे ,आकाश कुमार, विपुल सिंह ,कुणाल कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक रंजन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

