मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग में
बी डिवीजन फुटबॉल लीग में जय हनुमान क्लब, टोनवा ने नवदुर्गा फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित किया। पहले हाफ में स्कोर 0-0 का था। खेल के 70वें मिनट में टोनवा के पवन कुमार गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। नवदुर्गा कल्ब के आकाश कुमार को रॉयल किंग्स इलेवन के सचिव मोहम्मद कारी असगर ने बेस्ट 22 का अवार्ड दिया।
ए डिवीजन में आदर्श क्लब, तुरकोलिया ने सिंह एथलेटिक क्लब, फुलवर को 3-2 से हराया। खेल के 11वें मिनट में फुलवर की ओर से उज्ज्वल कुमार ने गोल कर बढ़त ली। 16वें मिनट में तुरकोलिया ने राहुल कुमार ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 24वें मिनट में फुलवर के सन्नी कुमार ने गोल कर मैच में 2-1 की बढ़त ले ली।
हाफ टाइम के बाद तुरकोलिया के खिलाड़ी पूरे जोश के साथ उतरे और 43वें मिनट में नितेश और 58वें मिनट में तौहिद ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 की जीत दिला दी। तुरकोलिया के तौहिद को बेस्ट 22 का पुरस्कार रवि राज ने प्रदान किया।