बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किला मैदान में आयोजित SJVN बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग जय हिंद क्रिकेट क्लब, बक्सर ने फेमस क्रिकेट क्लब, डुमरांव को दस विकेट से रौंद दिया।
फेमस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 58 रन पर सिमट गई। शिवकांत यादव ने 22 गेंदों का सामना कर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर पाया।
जय हिंद क्रिकेट क्लब के तरफ से राजकुमार सिंह शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर मैं 17 रन देकर हैट्रिक सहित 04 विकेट प्राप्त किये। चारों विकेट लगातार 4 बॉल पर बोल्ड के रूप आउट किया। जबकि मंटू यादव और मनीष पांडे ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।


जय हिंद क्रिकेट क्लब ने 59 रनों के लक्ष्य का पीछा मात्र 8.1 ओवर में हीं बगैर किसी विकेट के क्षति के प्राप्त कर मैच को 10 विकेटों से जीत लिया। जयहिंद क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज आशीष कुमार ने 26 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन और चंदन कुमार ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 9 रन नाबाद बनाए।
आज मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और धर्मेंद्र पांडेय रहे जबकि स्कोरर मुकुंद उपाध्याय रहे।
आज के मैच में मैदान पर संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल और सचिव विनय कुमार सिंह मौजूद थे। SJVN जिला लीग में कल का मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब,बक्सर और न्यू फाईव स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।