पटना। पटनासिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में रविवार से जगुआर क्रिकेट एकेडमी और अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के बीच शुरू हुई पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। उसने यह मैच छह विकेट से जीता। इस मैच के हीरो रहे धनंजय सिंह और साहिल। इस शृंखला का उद्घाटन पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी कन्हैया यादव ने किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवरों में 138 रन बनाए। जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 23 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बना कर मैच छह विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 138/10 (32.2 ओवर), तरुण 33 रन (32बॉल), विकास 19 रन (25 बॉल), रवि 11 रन (24 बॉल), धनंजय 2/21, गौरव 1/21, राहुल मिश्र 2/24, हर्षवीर 1/24
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में चार विकेट पर 139 रन, साहिल 40 रन (36 बॉल), नीरज नाबाद 30 रन (27 बॉल), शफी नाबाद 23 रन (16 बॉल), नीलेश 2/25, अभिषेक 1/21, अंशु 1/20