म्यूनिख। जर्मनी के शहर म्यूनिख में यूरो कप फुटबॉल के दूसरे क्वार्टरलाइनल मुकाबले में इटली ने बेल्जियम को 2-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले हाफ से इटली की टीम 2-1 आगे थी। थी। पहले हाफ में निकलो बारेला ने खेल के 31वें मिनट में जबकि खेल के 44वें मिनट में लॉरेंजो इनगिनी ने गोल दागे। गोल के अंतर को लुकाकु ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम के दूसरे मिनट में एक गोल दाग कम किया। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। सेमीफाइनल में इटली का मुकाबला स्पेन से होगा।
खबर अपडेट हो रही है