पटना, 23 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राज्यव्यापी जयंती पखवाड़ा मनाया जाएगा। सरदार पटेल इवेंट्स कम टैलेंट सर्च के निदेशक एवं छात्र जदयू नेता कृष्णा पटेल ने 31 अक्टूबर से 15 दिसंबर 2025 तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की है।
इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट, टेनिस बॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना, एकता और समानता को बढ़ावा देना है।
9वीं सरदार पटेल जन्मोत्सव चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आगाज 31 अक्टूबर को मखदुमपुर हाई स्कूल पोठही (बेला) पटना, पुनपुन के श्री लाल बहादुर खेल मैदान में होगा। इस टूर्नामेंट में अंडर-12, अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। मैचों का फॉर्मेट एक दिवसीय नॉकआउट 49 ओवर का होगा।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट क्षेत्ररक्षक, बेस्ट विकेटकीपर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और प्लेयर ऑफ द मैच जैसे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
15 दिसंबर 2025 को लौह पुरुष की पुण्यतिथि पर सरदार पटेल रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यभर के मेधावी छात्र-छात्राएं, युवा समाजसेवी, चिकित्सक, अभियंता, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, विद्यालय एवं महाविद्यालय संचालक, महिला और युवा उद्यमी, किसान और अन्य समाजसेवी शामिल होंगे।
कृष्णा पटेल ने कहा कि यह महोत्सव सरदार पटेल के विचार और देश की एकता व अखंडता को बढ़ावा देने का प्रयास है। उन्होंने सभी सहयोगियों और समाज के लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।