आबूधाबी। शिखर धवन (54 रन) और आंजिक्य रहाणे (60 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया।
सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल के जुझारू अर्धशतक के बाद एबी डिविलियर्स की उम्दा पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी। जवाब ने दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पड्डिकल ने 50 रन की पारी खेली जबकि डिविलियर्स ने 21 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 35 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने भी 29 रन बनाए। टीम हालांकि पूरी पारी के दौरान रन गति में इजाफा करने में जूझती रही।
दिल्ली की ओर से एनरिच नोट्र्जे ने 33 रन देकर तीन जबकि कागिसो रबादा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गेंदबाजों ने जोश फिलिप और पड्डिकल की सलामी जोड़ी को खुलकर नहीं खेलने दिया। पारी का पहला चौका डेनियल सेम्स के तीसरे ओवर में फिलिप ने मारा जबकि अगले ओवर में पड्डिकल ने भी नोट्र्जे पर चौका जड़ा।
अनुभवी तेज गेंदबाज रबादा ने पांचवें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर फिलिप को कवर्स में पृथ्वी साव के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 12 रन बनाए।
कप्तान कोहली ने छठे ओवर में नोट्र्जे पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि इसी ओवर में पड्डिकल ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाए।