पटना। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए बिहार से लगभग 43 प्लेयरों का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भेजा जायेगा। इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आये फॉरमेट को प्लेयरों को दे दिये हैं या उन्हें ईमेल के जरिए भेज दिया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि इस बार आईपीएल के ऑक्शन के नियमों में तब्दील की गई है जिसका यहां के खिलाड़ियों को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के कुछ जूनियर व सीनियर क्रिकेटरों ने नेशनल लेवल पर बेहतर खेल दिखाया है इसीलिए लगता है कि इस बार कोई न कोई प्लेयर बिहार का आईपीएल में खेलता नजर आयेगा।
उसने बताया कि बिहार के प्लेयरों को अपने फॉर्म को भरकर उसकी हार्ड कॉपी किसी भी हाल में एक फरवरी तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में जमा करना होगा। इन कागजाताओं को चार फरवरी तक मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में चार फरवरी तक हर हाल में पहुंचना है। हालांकि प्लेयरों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बीसीसीआई ने इस बार नियम बनाया है कि नीलामी में अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता है तो वह सीधे राज्य संघों से बात करेगी।
इसके साथ ही ऑक्शन को लेकर राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें। बीसीसीआई ने नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी कुछ शर्ते तय की हैं। ऐसे सभी खिलाड़ियों का राज्य संघों के साथ पंजीकरण होना चाहिए और खिलाड़ी कम से कम एक प्रथम श्रेणी या फिर लिस्ट ए मैच खेला हुआ होना चाहिए। बोर्ड ने साथ ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी शर्त रखी है और वह यह है कि अगर वे नीलमी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट सम्बंधी दस्तावेज राज्य संघों से लेकर पेश करना होगा।