लखनऊ, 23 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने अपने अभियान से पहले चोटिल मोहसिन खान की जगह आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया हैं।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है।
मोहसिन चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने ठाकुर को दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य में अपनी टीम से जोड़ा है।
पिछले वर्ष 31 दिसंबर को विजय हजार ट्रॉफी में खेलते हुए उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को दाएं घुटने में चोट लग गई थी। हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुये फ्रैचाइजी ने मुख्य अभ्यास शिविर में शार्दुल अभ्यास करते देखे गये थे।
एलएसजी नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।