अहमदाबाद। शुभमन गिल (63 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी और अंत मेन राशिद की धुआंधार बैटिंग की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अपनी शानदार शुरुआत की है। आईपीएल 2023 के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से पराजित किया।
इससे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड (92 रन) के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 178 रन बनाये। जवाब में गुजरात टाइंटस ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस की ओर से रिदिमान साहा ने 25,शुभमन गिल ने 63, साई सुदर्शन ने 22, विजय शंकर ने 27, राहुल तेवतिया ने नाबाद 15, राशिद खान ने नाबाद 10 रन बनाये। चेन्नई की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर ने 36 रन देकर 3,तुषार देशपांडेय, रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाये।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर रुतुराज का बल्ला जम कर चला मगर दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का उन्हे सहयोग नहीं मिला। रूतुराज ने अपने 50 गेंद की पारी में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाये मगर पारी के 18वें ओवर में वह अलजारी जोसफ की यार्कर को हिट करने के चक्कर पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। रुतुराज का यह स्कोर टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ है।
रुतुराज के अलावा मोइल अली (23) ने तेज शुरूआत की मगर जल्द ही वह भी पवेलियन लौट गये। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी के दो ओवर में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और महज सात गेंद खेल कर एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बनाये जिसकी बदौलत चेन्नई 178 का स्कोर खडा करने में सफल रहा।
गत विजेता गुजरात के गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की जिसके चलते चेन्नई के बल्लेबाजों को रन गति बढाने में परेशानी का सामना करना पडा। मोहम्मद शमी और अलजारी जोसफ के अलावा अनुभवी राशिद खान ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। तीनों गेंदबाजों के खाते में दो दो विकेट आये।