मुंबई। इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (60) के अर्धशतक और उनकी शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराया
पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 18 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दूबे ने 578 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धौनी ने 23 और अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा ने 13-13 रन बनाये। मोइन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
पंजाब की ओर से वैभव अरोड़ा ने 21 रन देकर 2, रबाडा ने 28 रन देकर 1,अर्शदीप सिंह ने 13 रन देकर 1, ओडइन स्मिथ ने 14 रन देकर 1,राहुल चाहर ने 25 रन देकर 3 और लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पंजाब किंग्स की वापसी में लिविंगस्टोन (पांच चौके और इतने ही छक्के) की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही जिससे टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 72 रन बना लिये थे।
10
previous post