आबूधाबी। आबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 21वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाये। शुभमन गिल 11 रन बना कर आउट हुए। नीतीश राणा 9 रन नबा कर आउट हुए। सुनील नरेन ने 17 रन बनाये। मोर्गन 7 रन बना कर आउट हुए हैं। आंद्रे रसेल 2 रन बना कर पवेलियन लौटे। राहुल त्रिपाठी 81 रन बना कर आउट हुए। कमिंस 17 रन बना कर नाबाद रहे।
168 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाये। डू प्लेसिस 17 रन बना आउट हुए। अंबाती रायडू 30 रन बना कर आउट हुए। शेन वाटसन 50 रन बना कर आउट हुए। महेंद्र सिंह धौनी 11 रन बना कर आउट हुए। कुरेन 17 रन बना कर आउट हुए।

यह मैच कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा जो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चो पर इस सत्र में अभी तक नहीं चल सके हैं। केकेआर ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को खरीदा लेकिन कार्तिक को ही कप्तान बनाए रखा।
केकेआर ने अब तक खेले अपने चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, चेन्नई इस सीजन में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। उसे अपने पांच मैचों में से दो में जीत मिली है और तीन में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। कोलकाता चार अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है, तो वहीं चेन्नई भी चार अंकों के सात पांचवें पायदान पर बना हुआ है।