चेन्नई। ओपनर क्विंटन डी कॉक (40), कप्तान रोहित शर्मा (32) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 35) की शानदार पारियों और राहुल चाहर (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से पराजित किया।
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई को डी कॉक और रोहित ने 55 रन की अच्छी शुरुआत दी।
रोहित ने 25 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि डी कॉक ने 39 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए।
पोलार्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।


पोलार्ड का एक छक्का तो 105 मीटर लम्बा था और यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लम्बा छक्का भी बन गया।
सूर्यकुमार नेछह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 10 रन और ईशान किशन ने 21 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के 12 रन बनाये।
हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रुणाल पांडया तीन रन पर नाबाद रहे।
हैदराबाद की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 29 रन पर दो विकेट और विजय शंकर ने 19 रन पर दो विकेट तथा खलील अहमद ने 24 रन पर एक विकेट लिया।