आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। पहला मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स केबीच खेला जा रहा है। हली बार है कि स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं है, लेकिन फिर भी इसका अनुभव नहीं हो रहा है। दरअसल आईपीएल के ब्रॉडकास्ट पार्टनर हॉटस्टार ने एक अनोखा प्रयोग किया है। हॉटस्टार पर लाइव मैच के दौरान भीड़ की आर्टिफिशियल आवाज को जोड़ा गया है, जिससे स्टेडियम में दर्शकों के होने का अहसास हो रहा है।





भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से, जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा।