18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

आईपीएल-13 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया

दुबई। युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों व यजुवेंद्र चहल की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से पराजित किया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को यहां पांच विकेट पर 163 रन बनाये।

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19.4 ने सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। हैदराबाद की ओर से बेयरस्ट्रा ने 43 गेंद में 61, मनीष पांडेय ने 34, प्रियम गर्ग ने 12 रन बनाये। हैदराबाद के पुछल्ले बल्लेबाज पूरे तरीके से फेल साबित हुए। नवनीत सैनी ने 25 रन देकर दो, यजुवेंद्र चहल ने 18 रन देकर 3, शुभम दूबे ने 15 रन देकर दो और स्टेन ने एक विकेट चटकाये।

इससे पहले आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे पडिक्कल ने 42 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।

सनराइजर्स के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने पावरप्ले में 53 रन देने के बाद मिशेल मार्श के चोटिल होने के बावजूद अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से विजय शंकर, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने एक . एक विकेट लिया।

सनराइजर्स की टीम में कप्तान वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, मिशेल मार्श और राशिद खान हैं। जबकि आरसीबी ने आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विकेटकीपर जोश फिलिप और डेल स्टेन को विदेशी खिलाड़ियों के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबतक एक बार भी इस ट्रॉफी को नहीं जीत पाई है।
फोटो : साभार ट्विटर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights