उड़नपरी पी टी उषा ने शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA Election) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। चुनाव दस दिसंबर को होंगे।
IOA Election पीटी उषा ने ट्वीट कर दी जानकारी
एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही उषा ने ट्वीट करके यह घोषणा की।
IOA Election नामांकन की आखिरी तारीख कल तक
उन्होंने लिखा कि अपने साथी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय महासंघों के समर्थन से मै आईओए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन स्वीकार करके और भरकर काफी गौरवान्वित हूं। नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है।
उषा आईओए के एथलीट आयोग में चुने गए आठ दिग्गज खिलाड़ियों में से एक भी है। आईओए चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं भरे गए।
इन्हें भी पढ़ें
पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने दागा FIFA World cup में अपना पहला गोल
FIFA World Cup 2022 : ट्यूनीशिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीदें जीवंत रखी