पटना, 24 अगस्त। स्थानीय बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट में चल रही अंतर स्कूल टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में शनिवार को सीनियर बालक टीम चॅम्पियनशीप में डी.ए.वी (बीएसईबी) ने लोयोला हाई स्कूल को 3-1 सेटों से एवं जूनियर बालक टीम चैम्पीयनशिप में लिटेरा वैली स्कूल ने संत माइकल हाई स्कूल ए, टीम को 3-1 सेटों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका एकल वर्ग में नावया लक्ष्मी (क्राइस्ट चर्च स्कूल) ने माही गुप्ता (होली मिशन स्कूल) को कड़े संघर्ष में 13-11,11-9,3-11,9-11,11-7 एवं वागीशा सिंह (संत माइकल स्कूल) ने कुमारी अनन्या (संत जोशेफ कान्वेन्ट) को 12-10,11-5,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-15 बालक एकल वर्ग में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आयुष मिश्रा ,निलेश कुमार ,पार्थ सिन्हा,विवान वर्मा, मेहुल गुहा ,हार्दिक राज,प्रतीक कुमार,अर्णव वत्स ने अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालक एकल वर्ग में आयुष मिश्रा,प्रतीक कुमार, विवान वर्मा, मेहुल गुहा ने अपने मैच जीत कर सेमी- फाइनल में प्रवेश किया ।