31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

Litra Valley School में इंटर स्कूल बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

पटना, 6 जुलाई। स्थानीय लिट्रा वैली स्कूल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय सुपर स्मैश (बैडमिंटन) एवं ग्रेट मूव (शतरंज) प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक अमित प्रकाश, प्रधानाचार्य डेसमंड जूड डी मोंटे एवं विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती सुजाता भदानी ने किया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ सरवण कुमार (भारतीय प्रशासनिक सेवा) सचिव खाद्य एवं संरक्षण विभाग बिहार सरकार ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रमुख शारीरिक शिक्षक प्रशांत कुमार के अतिरिक्त बैडमिंटन प्रशिक्षक श्रीमोद पाठक व अभिजित राज, शतरंज प्रशिक्षक मनोज कुमार ,मुकेश कुमार, मनोज शेखर,ब्रतती तारोन, श्वेता कुमारी व सपना कुमारी मौजूद थी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है –
वर्ग 14 बालक–ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ने संत माईकल को 2-0से हराया।
वर्ग 17 बालक -डी.ए .वी.ट्रांस्पोर्ट नगर ने डी. पी. एस.दानापुर को 2-0से हराया।
वर्ग -19 बालक के वर्ग में लिट्रा वैली स्कूल ने डी.पी.एस.दानापुर को 2-0से हराया।
परिणाम बालिका वर्ग -वर्ग 14-नोट्रेडम ने डी.पी.एस.दानापुर को 2-0से हराया।
बालिका 17-वर्ग सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ने नोट्रेडम को 2-0से हराया । जबकि बालिका 19-वर्ग में सेंट माइकल स्कूल ने लिट्रा वैली स्कूल को 2-0 से हराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights