35 C
Patna
Friday, September 20, 2024

एनआईटी पटना इंट्रा मूरल Sports की एथलेटिक्स स्पर्धा में इंटीग्रटेड एमएससी व आर्किटेक्चर चैंपियन

पटना। एनआईटी पटना में चल रहे इंट्रा मूरल स्पोट्र्स की एथलेटिक्स स्पर्धा के पुरुष वर्ग में इंटीग्रेटेड एमएससी जबकि महिला वर्ग में आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के एथलीटों का जलवा रहा। पुरुष वर्ग में इंटीग्रेटेड एमएससी तीन गोल्ड 6 सिल्वर एवं तीन कांस्य के साथ टॉप पर रहा। जबकि महिला वर्ग में आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट 11 गोल्ड ,6 सिल्वर एवं तीन कांस्य के साथ टॉप पर रहा।
इंटीग्रेटेड एमएससी के छात्र प्रवीर सिंह मिस्टर एथलीट बने जबकि आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के सांद्रा रविंद्रन मिस एथलीट बनी।


एथलेटिक्स स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार है-
 पुरुष वर्ग
100 मीटर रेस : स्वर्ण-शुभम सिंह चौहान (सिविल), रजत-यश कुमार (कंप्यूटर सायंस), कांस्य-विपिन कुमार (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन)।
200 मीटर रेस : स्वर्ण- शुभम सिंह चौहान (सिविल), रजत-विपिन कुमार सिंह (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन), कांस्य-सूरज (कंप्यूटर सायंस)।
1500 मीटर : स्वर्ण-प्रवीर सिंह, रजत-रवि कुमार पासवान, कांस्य-दिगंबर प्रसाद (तीनों इंटीग्रेटेड आईएमएसी)
4 गुणा 400 रिले : स्वर्ण-मैकेनिकल (पंकज भारती, लोहित, मनीष दुबे एवं गौतम कुमार), रजत-इंटीग्रेटेड आईएमएससी, कांस्य-कंप्यूटर सायंस।
जैवलिन थ्रो : स्वर्ण-शेखर यादव (कंप्यूटर सायंस), रजत-रुपेश वर्मा (इलेक्ट्रिकल), कांस्य-पंकज भारती (मैकेनिकल)।
4 गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण- कंप्यूटर सायंस, रजत-इंटीग्रेटेड आईएमएससी, कांस्य-मैकेनिकल


महिला वर्ग
100 मीटर रेस : स्वर्ण-सांद्रा रविंद्रन (आर्किटेक्चर), रजत- सोनी मौर्य (मैकेनिकल), कांस्य-राखी (आर्किटेक्चर)
200 मीटर रेस : स्वर्ण-सोनी मौर्या (मैकेनिकल), राखी (आर्किटेक्चर), कांस्य-तृप्ति शर्मा (मैकेनिकल)
1500 मीटर : स्वर्ण-दीप लक्ष्मी, रजत-मनसा भारती, कांस्य-नवामनी अक्षया (आर्किटेक्चर)।
जैवलिन थ्रो : स्वर्ण-मिताली सिंह (आर्किटेक्चर), रजत-प्रिया सैनी (आर्किटेक्चर), कांस्य-पुष्पा कुमारी (इंटीग्रेटेड आईएमएसी)।
4 गुणा 400 रिले : स्वर्ण-आर्किटेक्चर (सांद्रा रविंद्रन, राखी, दीप लक्ष्मी एवं नवामनी अक्षया), रजत-इंटीग्रटेड आईएमसी, कांस्य-कंप्यूटर सायंस।
4 गुणा 100 मीटर रिले : स्वर्ण-आर्किटेक्चर (सांद्रा रविंद्रन, राखी, दीप लक्ष्मी एवं नवामनी अक्षया), रजत-मैकेनिकल, कांस्य-सिविल


मौके पर एनआईटी पटना के छात्र गतिविधि एवं खेलकूद अधिकारी अरिजीत पुटाटुंडा, खेल सेक्रेटरी पुष्पा कुमारी और राजवीर चौहान, एवं मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार मौजूद थे।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights