अररिया, 1 फरवरी। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2023-24 का उनतीसवा मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
इंडस स्पोर्टिंग क्लब ने फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 35–35 ओवर के मुकाबले में फारबिसगंज के बल्लेबाज 24 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 88 रन ही बना सकी। फारबिसगंज के तरफ से आदित्य राज ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। इंडस के गेंदबाजों ने काफी सधी हुए गेंदबाजी की कैफ ने 3 विकेट, अमन कुमार, श्रवण और शिवम ने 2-2 विकेट लेकर फारबिसगंज की पारी का अंत किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडस ने महज 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 91 रन बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया । अमन राज ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, और देव झा 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडस स्पोर्टिंग क्लब ने 23 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया , अभिषेक ने 2 विकेट फारबिसगंज के तरफ से लेने में कामयाब रहे । इस जीत के साथ इंडस स्पोर्टिंग क्लब ब सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। मैच के अंपायर अनामी शंकर और तनवीर आलम थे स्कोरिंग का कार्य सुमित ने किया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला प्रतिनिधी ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया ज़िला संघ के उपाध्यक्ष चांद आजमी, अररिया ज़िला संघ के कोष अध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता,रवि शंकर दास,अश्वनी, मुर्तुंजय,और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

