एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया एशियाड में पहली बार अपनी चुनौती पेश करेगी। स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। महिला क्रिकेट के मैच चीन का हांगझोऊ में 19 से 28 सितंबर तक होंगे।
बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “महिला चयन समिति ने 19 सितंबर से आठ अक्तूबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होने वाले 19वें एशियाई खेल 2022 के लिए भारत की टीम का चयन किया है। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 19 से 28 सितंबर 2023 तक होगी।”
यह तीसरा मौका होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा होगा। इससे पहले 2010 और 2014 में भारत ने एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष या महिला टीमें नहीं भेजी थीं। पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है और महिलाओं में पाकिस्तान को दोनों बार सफलता मिली है।
एशियाई खेलों के लिए महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर।