34 C
Patna
Friday, March 29, 2024

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम घोषित, रहाणे की वापसी

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय स्क्वाड में आजिंक्य रहाणे का नाम शामिल किया है।

रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 11 जून 2022 को दक्षिण अफ्रीका में खेला था, जहां उन्होंने क्रमशः नौ और एक रन बनाया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में रहाणे शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक पांच मैच खेलकर 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं, जिसके कारण उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुनने पर विचार किया गया।

उल्लेखनीय है कि रहाणे के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर को उनकी जगह दी थी, लेकिन अय्यर कमर की सर्जरी करवाने के कारण करीब छह माह के लिये क्रिकेट से दूर हो गये हैं। भारतीय सरज़मीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले अय्यर का वापसी करना मुश्किल है।

अय्यर की तरह शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी स्क्वाड में जगह नहीं बना पाये हैं। बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड में अपनी कमर की सर्जरी करवाई थी और वह फिलहाल बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट को भी बतौर तेज गेंदबाज स्क्वाड में जगह दी गयी है। शार्दुल ठाकुर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर हैं।

होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोटग्रस्त होना भारत के लिये एक और बड़ी चिंता है। भारत के लिये इस डब्ल्यूटीसी चक्र में सर्वश्रेष्ठ औसत रखने वाले पंत दिसंबर 2022 में हुई सड़क दुर्घटना के बाद पूरी तरह फिट नहीं हो सके, जिसने उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर रखा है। चयनकर्ताओं ने केएस भरत को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में जगह दी है, हालांकि उनकी अनुभवहीनता के कारण खिताबी मुकाबले में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जायेगा। भारत दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रहा है, जबकि 2021 में उसे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights