नागपुर, 21 जनवरी। सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 48 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
अभिषेक शर्मा का कहर, 35 गेंदों में 84 रन
टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर कोई रहम नहीं दिखाया। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और पांच चौके शामिल रहे। उनकी बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी खासियत तेज़ बैट स्पीड और बिना किसी दबाव के आक्रामक शॉट चयन रहा।
भारत का विशाल स्कोर – 238/7
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन (10) और ईशान किशन (8) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन की शानदार साझेदारी की।
सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए। पारी के अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर स्कोर को और मजबूत किया।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआती झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने पारी की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे को आउट किया, जबकि अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र को पवेलियन भेज दिया। महज एक रन पर दो विकेट गिरने से कीवी टीम दबाव में आ गई।
ग्लेन फिलिप्स का संघर्ष, लेकिन नाकाफी
मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके साथ मार्क चैपमैन (39) ने 42 गेंदों में 79 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की।
हालांकि 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने फिलिप्स को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
भारतीय गेंदबाज़ों ने कसी लगाम
अंतिम ओवरों में शिवम दूबे ने लगातार गेंदों पर डेरिल मिचेल और क्रिस्टियन क्लार्क को आउट कर मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
मैच का संक्षिप्त स्कोर
भारत: 238/7 (20 ओवर)
न्यूजीलैंड: 190/7 (20 ओवर)
परिणाम: भारत 48 रन से विजयी
मैन ऑफ द मैच: अभिषेक शर्मा