पर्थ, 19 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे शृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से मात दी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी पर्थ स्टेडियम की उछालभरी पिच पर बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 26 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 136 रन ही बना सकी। जवाब में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो
कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो बेहद सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने पहले ही ओवर से भारत पर दबाव बना दिया। रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। कोहली मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी टिक नहीं सके और स्कोर 45/4 तक सिमट गया।
अक्षर पटेल और राहुल ने दिखाया दम, लेकिन…
अक्षर पटेल और केएल राहुल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, मैथ्यू शॉर्ट को लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन साझेदारी ज़्यादा देर नहीं टिक सकी।
नए खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने पदार्पण मैच में शानदार आत्मविश्वास दिखाया और मैथ्यू कुहनमैन को दो छक्के मारे, मगर बाकी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। भारत की पारी 26 ओवर में 136/9 पर थम गई।
ऑस्ट्रेलिया का सधा हुआ जवाब
डीएलएस नियम के तहत 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। ट्रैविस हेड (8) के जल्दी आउट होने के बाद जॉश फिलिप ने दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से तेज़ 30 रन बनाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की राह पर ला दिया, जबकि मैट रेनशॉ (21)* ने मैच को फिनिश किया।
पर्थ की पिच पर फिर फेल हुआ भारतीय टॉप ऑर्डर
भारतीय गेंदबाज़ों ने कुछ अच्छे पल बनाए-अर्शदीप सिंह का शानदार कैच और सिराज का एक हाथ से डाइविंग स्टॉप — लेकिन यह जीत से बहुत दूर था। यह मुकाबला एक बार फिर साबित कर गया कि पर्थ की उछालभरी पिच पर तकनीक और धैर्य दोनों जरूरी हैं। ऑस्ट्रेलिया अब तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। अगला मैच भारत के लिए “करो या मरो” जैसा होगा।