राजगीर, 31 अगस्त। हीरो एशिया कप राजगीर 2025 में भारत ने मेजबान दर्शकों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी। बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस ग्रुप चरण के मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर टीम के नायक साबित हुए।
भारत ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही क्वार्टर में मनीप्रीत सिंह के शानदार पास पर मनीप्रीत सिंह (चौथे मिनट) ने गोल दागकर बढ़त दिलाई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने 5वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में जापानी टीम ने कुछ मौके बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने बेहतरीन बचाव किया। तीसरे क्वार्टर में जापान की ओर से कावाबे कोसेई ने (38वें मिनट) शानदार फील्ड गोल कर टीम की उम्मीदें जगाईं। हालांकि, हरमनप्रीत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत में (46वें मिनट) एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दी।
मैच के अंतिम मिनटों में जापान ने जोरदार दबाव बनाया। कावाबे कोसेई ने (59वें मिनट) अपना दूसरा गोल करते हुए अंतर 3-2 कर दिया, लेकिन भारत ने अंतिम पलों तक सधा हुआ खेल दिखाया और जीत अपने नाम की।
आंकड़ों की बात करें तो भारत ने पूरे मैच में 22 बार सर्कल में प्रवेश किया और 6 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, जिनमें से 2 को गोल में बदला। वहीं, जापान ने 10 सर्कल एंट्री कीं और 9 पेनल्टी कॉर्नर पाए, लेकिन एक भी गोल में नहीं बदल सके।
इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 चरण की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (2 गोल) और मनीप्रीत सिंह (1 गोल) टीम के स्टार साबित हुए, जबकि जापान की ओर से कावाबे कोसेई ने दोनों गोल दागे।