तिरुवनंतपुरम। भारत ने अर्शदीप सिंह (32/3), दीपक चाहर (24/2) और हर्षल पटेल (26/2) की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से पराजित किया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 106 रन बनाये। जवाब में भारत ने दो विकेट 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से केएल राहुल ने नाबाद 51 और सूर्य कुमार यादव नाबाद 50 रन बनाये।
कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले जबकि विराट कोहली मात्र 3 रन बना कर आउट हो गए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 41 रन बनाये। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 25(24) रन और वेन पार्नेल ने 24(37) रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी इसके बाद एडेन मार्करम,केशव महाराज और वायने परनेल ने सूझबूझ भरी पारी खेल कर कुछ सम्मानजन स्कोर पहुंचाया।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए 42 रन पर दक्षिण अफ्रीका के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
चाहर ने कप्तान टेंबा बावुमा, और ट्रिस्टन स्टब्स को शून्य रन पर आउट किया जबकि अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक, राइली रूसो और डेविड मिलर को क्रमशः एक, शून्य, शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटाया।
मार्करम ने हर्षल पटेल की गेंद पर पगबाधा होने से पहले पार्नेल के साथ छठे विकेट के लिये 32 रन जोड़े।