Monday, July 21, 2025
Home Slider IND vs BAN Odi: ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर रच दिया इतिहास, सचिन-रोहित के क्लब में हुए शामिल

IND vs BAN Odi: ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर रच दिया इतिहास, सचिन-रोहित के क्लब में हुए शामिल

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बिहार के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने लगाया वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक। क्रिस गेल-सहवाग सहित कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे।

बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है, यह कारनामा करते ही ईशान किशन अब सचिन, रोहित और क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए हैं।

ईशान किशन ने महज 126 गेंदों में 200 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए। ईशान किशन की बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली भी खुश नजर आए, वह लगातार किशन का हौसला बढ़ाते रहे, जिससे ईशान किशन ने आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लिया।

ईशान किशन ने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर दिया है, उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, गेल ने 138 बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था, लेकिन ईशान किशन ने महज 126 गेंदों में यह कारनामा किया है।

ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था, इसके वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल भी वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

ईशान किशन से पहले भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा 264 श्रीलंका 2014
वीरेंद्र सहवाग 219 वेस्टइंडीज 2011
रोहित शर्मा 209 ऑस्ट्रेलिया 2013
रोहित शर्मा 208* श्रीलंका 2017
सचिन तेंदुलकर200* द.अफ्रीका 2010

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights