एडीलेड, 23 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच में भारत को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सधी हुई साझेदारी और गेंदबाजों की कुशल भूमिका निर्णायक रही।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 97 गेंद में 73 रन की मजबूत पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर ने 77 गेंद में 61 रन बनाए और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने 41 गेंद में 44 रन जोड़े और हर्षित राणा (24*) तथा अर्शदीप सिंह (13) ने नौवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी कर टीम को 260 रन के पार पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में एडम जंपा ने 60 रन देकर 4 विकेट और जेवियर बार्टलेट ने 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत की पारी को चुनौतीपूर्ण बनाए रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की जीत में मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंद में 74 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कूपर कोनोली ने नाबाद 61 रन बनाए। दोनों ने निर्णायक साझेदारी निभाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मिचेल ओवेन के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर जीत सुनिश्चित की। ट्रेविस हेड (28) और कप्तान मिचेल मार्श (11) ने शुरुआत की, लेकिन शुरुआती झटकों के बाद टीम को शॉर्ट और कोनोली ने संभाला।
भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे। भारत के अन्य बल्लेबाजों ने रोहित और अय्यर के साथ कुछ हद तक स्थिरता दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सटीक गेंदबाजी और निर्णायक साझेदारियों ने भारत को जीत से दूर रखा।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा ODI मैच भारत के लिए श्रृंखला बचाने और ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रृंखला जीतने का निर्णायक मुकाबला साबित होगा।