पुणे। फॉर्म में चल रहे जानी बेयरस्टो (124) के शानदार शतक और उनकी बेन स्टोक्स (99) के साथ दूसरे विकेट के लिए मात्र 114 गेंदों पर 175 रन की जबरदस्त साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को शुक्रवार को दूसरे वनडे मुकाबले में एकतरफा अंदाज में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
भारत ने लोकेश राहुल (108) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) तथा ऋषभ पंत (77) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन बेयरस्टो और और स्टोक्स की आतिशी बल्लेबाजी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही चार विकेट पर 337 रन बनाकर मुक़ाबला ख़त्म कर दिया।


बेयरस्टो और जैसन रॉय ने ओपनिंग साझेदारी में 16.3 ओवर में 110 रन जोड़कर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी। रॉय 52 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के सहारे 55 रन बनाकर रन आउट हुए।
लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और स्टोक्स की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी पर ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय गेंदबाजों को सांप सूंघ गया। दोनों बल्लेबाजों ने मनमाने अंदाज में छक्के उड़ाए और मैच को एकतरफा बना दिया।