भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित कैमूर जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कैमूर क्रिकेट क्लब ने हारमोनी क्रिकेट क्लब को 41 रनों से हराया।
सुबह काफी घना कोहरा होने के कारण दोनों अंपायरों भानू पटेल व रजनीश सिंह ने मैच को 12 बजे के बाद शुरू करने का फैसला किया। अंततः ओवरों की संख्या घटा कर 20-20 ओवरों का करते हुए साढ़े बारह बजे से मैच प्रारंम्भ हुआ।
हारमोनी ने टास जीत कर कैमूर क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया और नीतीश का पहला विकेट जल्दी गंवा कर अभिनव के 53 रन, विनय ने 28, विक्रम और रवि 23-23 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।
हारमोनी के गेंदबाज शुभम 2 और हिमांशु व राहुल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
जवाब में खेलने उतरी हारमोनी की टीम मुकेश की घातक गेंदबाजी 4 ओवर में 4 विकेट और विक्रम के 2 विकेट के कारण 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। मोहित ने 28, दिव्यांशु 27 और हिमांशु ने 12 रनो का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिनव को शानदार अर्धशतक के लिए रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने दिया। स्कोरिंग नेशाद आलम ने किया।