लातेहार। एलसीए ब्लू ने एलसीए रेड को 1 विकेट से हरा कर लातेहार जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाया।
एलसीए रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 121 रन का स्कोर किया। विकास सिंह ने 57, हर्ष कुमार ने 20 तथा मनीष कुमार ने 16 रन का योगदान दिया। एलसीए ब्लू की ओर से मो तौफीक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5, परमेश्वर कुमार 2 तथा सलमान , अभिनव, अनुज ने एक-एक विकेट चटकाए।



लक्ष्य की पीछा करने उतरी एलसीए ब्लू ने 33 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच को जीत लिया। अनुज कुमार ने 39, सलमान ने 27 तथा मो तौफीक ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। एलसीए रेड की ओर से इमरान ने 4 , रामकुमार साहनी 2 तथा मनीष , प्रभात ने एक-एक विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच एलसीए ब्लू के मो तौफीक को समाज सेवी सह संवेदक संजय सिंह के द्वारा पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा प्रथम सौंडिक थे जबकि स्कोरिंग आयुष रंजन ने किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह संघ समेत कई लोग उपस्थित थे।