पटना। बारिश के मौसम में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस में व्यवधान उत्पन्न न हो, इसी उद्देश्य से अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने अपने नेउरा स्थित एकेडमी में इंडोर प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है। पिछले दिनों इसका विधिवत उद्घाटन एकेडमी के निदेशक राहुल सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण पहले से ही क्रिकेटर काफी नुकसान झेल चुके हैं और बारिश के मौसम में उन पर दोहरी मार न पड़े इसीलिए अपने प्रशिक्षुओं के अभ्यास के लिए इंडोर प्रैक्टिस की व्यवस्था की गई है। इसमें बैट्समैन बॉलिंग मशीन के जरिए अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी कोविड-19 को लेकर पूरी तरह से हम सुरक्षित नहीं है इसीलिए प्रैक्टिस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सरकार के द्वारा बनाये सारे नियमों का अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंशुल क्रिकेट एकेडमी बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर है और आने वाले दिनों में एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा हम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुए राज्य सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण अभी इंडोर व आउटडोर प्रैक्टिस तो बंद है। सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया हम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर जीत के बाद हम एक बार क्रिकेट की हसीन दुनिया में लौटेंगे तो अंशुल क्रिकेट एकेडमी नये स्वरुप में दिखेगा। ग्राउंड से लेकर अन्य सारी सुविधाओं में काफी सुधार किया गया है।