पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने गुलमहिया बाग क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हरा कर स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कासिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गुलमहिया बाग क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये। सुमित ने छह चौका की मदद से 52, कृत ने 21,गोविंद ने 17 रन बनाये। कासिफ ने 22 रन देकर दो, गुड्डू ने 17 रन देकर दो, यशस्वी ने 29 रन देकर 1, हर्ष ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुए।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गोविंद ने 58, कासिफ ने 36, मोनू ने 24, रितिक राजेश ने 23 रन बनाये। अतिरिक्त से 11 रन बने। सुमित ने 30 रन देकर दो, गोविंद ने 22 रन देकर 1 और ईशांत ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।






