कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के नाम बल्लेबाज वेबस नजर आये। बस एक बल्लेबाज मोमिनुल हक ने संभल कर खेला और उनके नाबाद 107 की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाये।
चौथे दिन टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम के मुताबिक गेंदबाजी कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला दिया। पहले दिन के खेल में 35 ओवर डाले गए थे जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे। चौथे दिन बाकी बचे 7 विकेट 126 रन और बनाकर टीम ने गंवाया।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। चौथे दिन की शुरुआत इस गेंदबाज ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड करते हुए किया। गेंद कब आई और गिल्लियां उड़ गई बल्लेबाज को भनक तक नहीं लगी। इसके बाद मेहदी हसन मिराज को शुभमन गिल के हाथों स्लिप में कैच कराया। दिन का तीसरा विकेट ताइजुल इस्लाम की गिल्लियां उड़ाकर बुमराह ने की। पहली पारी में आकाश दीप, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 सफलता हासिल की।