आगामी 23 जून से प्रारंभ हो रहे ओलंपिक दिवस समारोह को बिल्कुल नए कलेवर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पदक विजेता खिलाड़ी एवं उनके कोच जिला ओलंपिक एसोसिएशन एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किये जायेंगे। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से सभी जिला ओलंपिक एसोसिएशन को इसके लिए निर्देशित किया है।
जिला स्तर पर होंगे निम्न कार्यक्रम:-
1.रन फ़ॉर पीस
2.साईकल फ़ॉर एनवायरमेंट एंड फ़िटनेस
3.राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सन्मान।
इस वर्ष आयोजित किये जा रहे ओलंपिक दिवस समारोह के तहत
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा
रेडियो धूम के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ऑनएयर किया जाएगा जिसमे स्पोर्ट्स के ऊपर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे और विजयी 20 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।इस अवसर पर राज्य स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसका थीम स्पोर्ट्स फ़ॉर यूनिटी होगा जिसमें दस बेहतरीन ड्राइंग को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ स्पोर्ट्स एंड पीस – खेल एवं शांति के ऊपर हिंदी एवम इंग्लिश में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम चार को पुरस्कार दिया जाएगा।
इस वर्ष के ओलम्पिक दिवस के अवसर पर दिनांक 23 जून को झारखंड ओलंपिक के मोराबादी स्थित परिषर में सत्र 2021 -22 से लेकर वर्तमान में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को सन्मानित किया जाएगा। इसके तहत उन्हें प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
इस हेतु मान्यता प्राप्त राज्य खेल संघों को अपने खिलाड़ियों एवम कोच की सूची झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को 20 जून 2022 तक देनी होगी।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकान्त पाठक ने बताया कि 23 जून को प्रातः 6.30 बजे मोराबादी मैदान गांधी प्रतिमा के पास से रन फ़ॉर पीस और साइकल फ़ॉर एनवायरमेन्ट का आयोजन किया जाएगा और प्रातः 10 बजे से झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में सन्मान समारोह आयोजित होगा। इसके अन्य कार्यक्रमों ड्राइंग , निबन्ध और क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण भी इसी दौरान किया जाएगा।