पटना, 13 जून। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही बिहार वीमेंस कबड्डी लीग Bihar Women’s Kabaddi League में तीसरे दिन शाम के सत्र में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में सीतामढ़ी सेंटिनल्स ने नालंदा निन्जास को बराबरी पर रोका। यह इस लीग का पहला टाई मुकाबला है।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद सीवान टायंटस 36 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है। सारण स्ट्राइकर्स 28 अंक के साथ दूसरे, पटना पेलिकंस 22 अंक के साथ दूसरे नंबर पर, सीतामढ़ी सेंटिनल्स 20 अंक के साथ चौथे नंबर, नालंदा निंजास 20 अंक के साथ पांचवें नंबर पर जबकि मगध वारियर्स 8 अंक के साथ सबसे अंतिम छठे पायदान पर है।
नालंदा निन्जांस बनाम सीतामढ़ी मुकाबला के पहले हाफ में नालंदा निन्जांस ने सीतामढ़ी पर 12-8 की बढ़त बना ली थी। खेल खत्म के साढ़े मिनट पहले तक सीतामढ़ी 15-19 से पीछे था। इसके बाद सीतामढ़ी ने वापसी की और अंत में मुकाबला 21-21 से मुकाबला टाई हो गया। इस मैच में रेड के सहारे सीतामढ़ी ने 8, टैकल से 13, सुपर टैकल से 2 अंक हासिल किये। नालंदा ने रेड से 7, टैकल से 10, अतिरक्त से 4, सुपर टैकल ने 1 अंक हासिल किये।
तीसरे दिन यानी 13 जून को शाम के सत्र में खेले गए पहले मैच में सीवान टाइटंस ने पटना पेलिकंस को 25-16 से हराया। पहले हाफ में सीवान टायंटस की बढ़त 10-9 की थी पर दूसरे हाफ में उसने वापसी की और बढ़त को 9 अंक का अंतर कर लिया। इस मैच सीवान को रेड के सहारे 11, टैकल से 14 और सुपर टैकल से 3 अंक मिले।
पटना पेलिकंस ने रेड से 10, टैकल से 5, अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किये।
तीसरे दिन यानी 13 जून को शाम के सत्र में खेले गए दूसरे मैच में सारण स्ट्राइकर्स ने मगध वारियर्स को 30-25 से हराया। इस मैच में मगध वारियर्स ने रेड से 15, टैकल से 8, ऑल आउट से 2, सुपर रेड से 1 और सुपर टैकल से 1 अंक हासिल किया।
सारण स्ट्राइकर्स ने रेड से 14, टैकल से 11, ऑल आउट से 4, अतिरिक्त से 1, सुपर रेड से 1 और सुपर टैकलसे 1 अंक लिये।
13 जून की सुबह हुए पहले मैच में सीवान टाइटेंस ने मगध वरियर्स पर 29-16 से शानदार जीत दर्ज की। 11 रेड पॉइंट्स के साथ सीवान टाइटेंस की आशिक शांडिल्य बेस्ट रेडर बनी और इसी टीम की मणि कुमारी 6 टैकल पॉइंट्स ले कर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।
दूसरे मैच में नालंदा निंजास की टीम ने पटना पेलिकंस को 24-13 से शिकस्त दे कर जीत हासिल की। नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रेड पॉइंट्स लेकर बेस्ट रेडर के साथ साथ 9 टैकल पॉइंट्स हासिल कर बेस्ट डिफेंडर भी घोषित हुई।
सीतामढ़ी सेंटीनल्स और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए आज सुबह के तीसरे रोमांचक मुक़ाबले में सीतामढ़ी सेंटीनल्स 29-28 से विजयी रहा। 12 रेड पॉइंट्स के साथ सीतामढ़ी सेंटीनल्स की सुरुचि कुमारी बेस्ट रेडर बनी और 6 टैकल पॉइंट्स लेकर सारण स्ट्राइकर्स की प्रतिभा कुमारी बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।
12 जून की शाम को हुए तीन मुकाबलों के पहले मुकाबले में सीतामढ़ी सेंटीनल्स पर सीवान टाइटेंस ने 30-20 से जीत दर्ज की। सीतामढ़ी सेंटीनल की सुरुचि कुमारी 9 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर बनी और सीवान टाइटेंस की कोमल कुमारी 5 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।
मगध वरियर्स और पटना पेलिकंस के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मगध वरियर्स ने 29-28 से जीत दर्ज की। 13 रेड पॉइंट्स के साथ मगध वरियर्स की सुंदरी कुमारी बेस्ट रेडर और इसी टीम की राजकुमारी 4 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर बनी।
कल शाम के तीसरे और आखिरी मुकाबले में सारण स्ट्राइकर्स ने नालंदा निंजास पर 21-15 से जीत दर्ज कर ली। सारण स्ट्राइकर्स की शिवानी 9 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर तथा इसी टीम की अनुष्का 3 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।


