पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 15 अगस्त से पहले आयोजित की जायेगी। इस बैठक में इस सत्र में किस तरह से घरेलू क्रिकेट का संचालन किया जाए समेत कई अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा होने की संभावना है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक या तो 9 या 10 अगस्त को आयोजित हो सकती है। बैठक पटना में होगी। इस बैठक में पुराने सेलेक्टरों के रिन्यूअल से लेकर नए सेलेक्टरों की नियुक्ति, कंडीशनिंग कैंप को बेहतर तरीके से आयोजित कर टीम साफ-सुथरी टीम भेजने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
क्रिकेट जानकारों का कहना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास सबसे बड़ी समस्या है पैसे की। अकाउंट क्लोज होने के कारण कुछ भी करने के पहले काफी सोचना पड़ता है। सेलेक्टरों को चेंज करने का मतलब है कि उनका पुराना बकाया राशि पेमेंट करना होगा। इसी तरह से अन्य सपोर्टिंग स्टॉफ के साथ हो सकता है। जानकार कहते हैं कि हो सकता है सारे पुराने को ही इस बार रिन्यूअल किया जा सकता है। ऐसे अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
- China Masters Badminton : सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में, पीवी सिंधु हारी
- पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप खेलने आएगी राजगीर
- ओलंपिक की तर्ज पर अगले वर्ष बिहार में khelo India यूथ गेम्स और पैरा गेम्स
- राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते स्वर्ण पदक
- National Grappling Wrestling में बिहार को तीन स्वर्ण, 5 रजत व एक कांस्य पदक