पटना, 15 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट खेल मैदान, खगौल (दानापुर स्टेशन) पर चल रहे राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इंपीरियल एफसी ने केके सिंह इलेवन को 2-0 से पराजित किया। एसडीएफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा।
पहला मुकाबला इंपीरियल एफसी और केके सिंह इलेवन के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जितने गोल हुए उतने ही पीला कार्ड। खेल के 12वें मिनट में इंपीरियल के राकेश हांसदा ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो पहले हाफ तक कायम रहा। दूसरे हाफ का खेल खत्म होने के थोड़े पहले लोरेंस टुडू ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग कर इंपीरियल एफसी को @2-0 की जीत दिला दी। लौरेंस टुडू ने यह गोल 82वें मिनट में दागा। इंपीरियल के दीपू कुमार और केके सिंह इलेवन के अमरेश ठाकुर को पीला कार्ड दिखाया गया। विजेता टीम के राकेश हांसदा को दानापुर मंडल खेलकूद संघ के सहायक महासचिव प्रदीप कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मुकाबला एसडीएफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड खेला गया। इस मुकाबले में गोल तो नहीं हुए खिलाड़ियों के बीच लाल-पीले मुकाबले हुए। एसडीएफसी के अरुण मुखी को लाल कार्ड दिखाया गया। इसी टीम के सरयू कुमार को पीला कार्ड और दानापुर के चंद्रभूषण और अभिषेक कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। इन सबों के बीच दानापुर के राकेश कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने दानापुर मंडल खेलकूद संघ के पूर्व महासचिव तनवीर उल हक ने पुरस्कृत किया। मैच के रेफरी किशन कुमार, शुभम कुमार, सुनील कुमार और हरेंद्र यादव थे।
16 दिसंबर के मुकाबले
राज मिल्क एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज बख्यितयापुर
इनर्जी योगा एफए बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी