कोलकाता। पंजाब एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी के बीच शुक्रवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।
पंजाब एफसी का यह लगातार दूसरा मैच है जबकि उसने गोलरहित ड्रॉ खेला। पिछले मैच में भी उसे मोहम्मडन एससी के खिलाफ गोल नहीं करने के कारण अंक बांटने पड़े थे।
मैच ड्रॉ होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। दोनों टीमों के अब पांच मैचों में पांच-पांच अंक हो गये हैं।
पहले हाफ में दोनों टीमों विशेषकर पंजाब ने अच्छे मौके बनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक से वह इनका फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे हाफ में सुदेवा दिल्ली एफसी ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन आखिर में उसकी टीम भी अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में नाकाम रही।
चेन्नई सिटी एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया
कल्याणी। पूर्व चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन एरोज को 1-0 से हराकर आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर से जीत की राह पकड़ी।
इलवेडिन स्कीरजेल ने 63वें मिनट में हेडर से गोल करके चेन्नई सिटी एफसी को तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाये। मैच में अधिकतर समय चेन्नई का दबदबा रहा लेकिन इंडियन एरोज ने उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं करने दी।
चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले मैच में ट्राउ के हाथों हार झेलने वाली टीम में पांच बदलाव किये थे जबकि आईजोल एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलने वाली इंडियन एरोज तीन बदलाव करके मैदान पर उतरी थी।