पटना। आईआईटी पटना में चल रहे एनुअल स्पोट्र्स फेस्ट इनफिनिटो 2019 के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट मैच में आईआईटी पटना (स्टॉफ) ने एमेटी पटना को 26 रनों से हराया। टॉस आईआईटी पटना (स्टॉफ) ने जीता और चार विकेट पर 97 रन बनाये। जवाब में एमेटी पटना की पूरी टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
आईआईटी पटना (स्टॉफ) : 14 ओवर में चार विकेट पर 97 रन अंकित नाबाद 35 रन, विजय 12 रन, अभिषेक 12 रन, सौरभ 2/20
एमेटी पटना : 14 ओवर में 8 विकेट पर 71 रन, रौनक 19 रन, अविनाश 17 रन, प्रियांशु 13 रन, अभिषेक 3/10, मानस 2/8, मनीष 1/18