पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में राजधानी पटना के जीएसी मैदान पर चल रहे अगस्तया कप अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल कर आईसेड क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि सीएबी की टीम अगले चक्र में पहुंचीं।
सोमवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को आईसेड सीए ने तीन विकेट से पराजित किया। एक अन्य मैच में सीएबी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
पहले क्वार्टरफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाब में आईसेड की टीम 23.5 ओवर में 122 रन बना कर मैच जीत लिया। कार्तिक पांडेय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक अन्य मैच में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुहए 24.3 ओवर में 144 रन बनाये। जबाव में सीएबी की टीम ने 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सीएबी के शाहिद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेट गौरव कुमार ने प्रदान किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/dms-Cricket-Academy-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali-768x1024.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi-1024x575.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)