दुबई, 13 अगस्त। भारत के अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 38 वर्षीय रोहित ने पाकिस्तान के बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर धकेला। बाबर हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के चलते पिछड़ गए।
भारत के शीर्ष बल्लेबाज़ों का दबदबा
रोहित के पास इस समय 756 रेटिंग अंक हैं और वे सिर्फ भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (784 अंक) से पीछे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली 736 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
रोहित और कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है। दोनों खिलाड़ी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में वापसी करेंगे।
रोहित शर्मा का करियर बेस्ट
वनडे क्रिकेट के दिग्गज रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जड़कर करियर बेस्ट 882 अंक हासिल किए थे। उन्होंने और कोहली ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में यूएई में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के पास वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग के टॉप 15 में पांच खिलाड़ी हैं — श्रेयस अय्यर (8वें) और केएल राहुल (15वें) स्थान पर।
टी20 और टेस्ट रैंकिंग में बदलाव
टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और कैमरन ग्रीन ने अच्छा प्रदर्शन कर टॉप 20 में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस 125 रन की पारी के बाद 21वें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी 16 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंचे। उनसे आगे सिर्फ जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा हैं।