Wednesday, September 24, 2025
Home ODI WORLD CUP ICC Cricket World Cup पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर किया

ICC Cricket World Cup पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर किया

by Khel Dhaba
0 comment

कोलकाता, 31 अक्टूबर। शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शानदार अर्धशतकीय पारी से वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवंत रखी।

शाहीन (9-1-23-3) की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को 45.1 ओवर में महज 204 रन के स्कोर पर समेट दिया।

पाकिस्तान ने जमां की 74 गेंद में सात छक्के और तीन चौके जड़ित 81 रन तथा अब्दुल्लाह शफीक की 69 गेंद में 68 रन (नौ चौके, दो छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर जीत हासिल की।

दोनों की शानदार बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि ये दोनों ही मैच खत्म कर देंगे लेकिन इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 128 रन की भागीदारी का अंत बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (नौ ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट) ने किया, जिन्होंने पाकिस्तान की पारी के तीनों विकेट झटके।

पाकिस्तान की यह सात मैचों में तीसरी जीत है और उसने चार मैचों में हार के बाद जीत दर्ज की है जिससे उसकी सेमीफाइनल की मामूली सी उम्मीद जीवंत है। अब उसका सामना चार नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा और टीम का लीग अभियान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से समाप्त होगा।

बांग्लादेश को इस तरह लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा जिससे कप्तान शाकिबुल हसन की टीम दो मैच रहने के बावजूद आधिकारिक रूप से 10 टीम के वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। अब बांग्लादेश का सामना अंतिम दो मैचों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पाकिस्तान की नये लुक की सलामी जोड़ी ने सतर्कता से शुरुआत की और पहले तीन ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम और तास्किन अहमद के खिलाफ दो मेडन ओवर दिये। लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हावी होना शुरु किया और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 52 रन बना लिये।

इसके बाद दोनों ने आक्रामक रूख अपनाया और जमां ने तास्किन अहमद पर स्कावयर लेग में 99 मीटर ऊंचा छक्का जड़ दिया। शफीक ने भी मुस्तफिजुर रहमान पर लगातार तीन चौके जड़ दिये और 51 गेंद में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक लगाया।

जमां ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन पर बड़ा छक्का लगाकर 51 गेंद में अपना 16वां वनडे अर्धशतक जड़ा। हालांकि वह अपने शतक से चूक गये और मेहदी हसन मिराज का तीसरा शिकार बने।

कप्तान बाबर आजम 16 गेंद खेलकर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 26 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 17 रन बनाकर पाकिस्तान को 107 गेंद रहते जीत दिलायी।

इससे पहले शाहीन ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को चरमराते हुए तीन विकेट झटके जिसकी बदौलत वह वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये।

मोहम्मद वसीम जूनियर ने फिर पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर 8.1 ओवर में एक मेडन से 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी।

शाहीन भले ही घुटने की चोट से उबरने के बाद पहले जितनी तेज रफ्तार से गेंद नहीं डाल पा रहे हों लेकिन इस 23 साल के गेंदबाज ने ईडन गार्डन्स की सपाट पिच पर चतुराई भरे ‘वैरिएशन’ से गेंदबाजी कर स्विंग हासिल की।

शाहीन ने अतिरिक्त उछाल और स्विंग से तंजिद हसन को पगबाधा आउट किया जो उनका वनडे में 100वां विकेट था। वह इस तरह सकलेन मुश्ताक को पछाड़कर उनसे दो पारियां पहले पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गये।

फिर उसामा मीर ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर डाइव करते हुए शानदार नीचा कैप लपका जिससे शाहीन ने दो ओवर में दो विकेट हासिल किये। अगर महमूदुल्लाह ने 70 गेंद में 56 रन (छह चौके, एक छक्का) की जिम्मेदाराना पारी नहीं खेली होती और लिटन दास (64 गेंद, 45 रन) के साथ 79 रन की भागीदारी नहीं निभायी होती तो बांग्लादेश की टीम इस स्कोर से पहले ही सिमट गयी हाोती।

बांग्लादेश ने 2.4 ओवर में छह रन पर दो विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद हारिस रऊफ ने मुश्फिकुर रहीम को आउट कर स्कोर तीन विकेट पर 23 रन कर दिया। इसके बाद महमूदुल्लाह ने पारी को संभाला जिन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

शाहीन को गेंदबाजी से हटाने के बाद पाकिस्तानी टीम दोनों ओर से दबाव बनाने में असफल रही जिससे लिटन और महमूदुल्लाह को तेजी से उबरने का मौका मिल गया।

इन दोनों ने वसीम जूनियर पर दो चौके जमाये जबकि मीर के भी पहले ओवर में एक चौका जड़ दिया। इस समय बांग्लादेश की टीम सहज दिख रही थी लेकिन ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद (44 रन देकर एक विकेट) ने लिटन को आउट कर अपनी टीम को अहम विकेट दिलाया। शाहीन ने फिर बेहतरीन गेंद पर महमूदुल्लाह को बोल्ड किया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिबुल हसन ने भागीदारी बनाने का प्रयास किया लेकिन हारिस रऊफ (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर आउट हो गये।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights