पूर्णिया, 3 अक्टूबर। पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एसी इंडोर हॉल में शतरंज अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता शुरू हुई। अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन खेल प्रेमी श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के हाथों हुई। उद्घाटन से पूर्व अपने-अपने जगहों पर खिलाड़ियों ने खड़े हो कर जोर दार तालियों से स्वागत की।
उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों के लिए एकदम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था दे रखी है। एसी इंडोर हॉल में शतरंज प्रतियोगिता खेली जा रही है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा जी को कोटि-कोटि धन्यवाद।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एसी इंडोर हॉल में शतरंज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जा रही है। साथ ही टेबुल टेनिस प्रतियोगिता आगामी 7 व 8 अक्टूबर को खेली जाएगी।
मैच परिणाम
शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग अंडर-16
चार राउंड के समाप्ति के बाद चार अंक पर चार खिलाड़ी हैं जो शीर्ष पर चल रहे हैं
अक्षत कुमार-सेंट पीटर्स स्कूल
माधव कुमार यशवंत-खगड़िया
मोहम्मद अमानुल्लाह – किशनगंज
अश्वनी कुमार – पूर्णिया कॉलेज।
(सभी के चार अंक)
3.5 अंक वाले
स्वेता कुमारी – पूर्णिया कॉलेज।
केशव कुमार यशवंत- खगड़िया ,
3 अंक तालिका पर
ऋशभ राज – एस आर डी ए वी पब्लिक स्कूल,
दक्ष बोथरा- जीडी गोयंका स्कूल,
पारस मणि एम एस एम एस कस्बा,
शशांक कुमार- सेंट पीटर्स
प्रियम यादव – पैराडाइज 5.विराट कुमार – एम एस एम एस कस्बा
देवांश कुमार – पैराडाइज 7.कौटिल्य – फॉर्च्यूना साइन स्कूल
कुमारी आयुषी प्रिया खगड़िया आदि खिलाड़ी गण आगे चल रहे हैं।
मैच रेफरी की मुख्य भूमिका निरोज खान किशनगंज एवं क्लब सचिव व प्रशिक्षक अमृत साजन कर रहे हैं।
इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, ललित कुमार, रवि एवं खिलाड़ियों के अभिभावक एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।

